(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : फिरोजोबाद: आगरा से कासगंज जा रही सवारियों से भरी रोडवेज बस वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। जिससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। सवारियों को आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया।
कासगंज डिपों की एक छोटी रोडवेज बस आगरा से कासगंज सवारियां भरकर जा रही थी। बस में करीब थीं। रोडवेज बस जैसे ही टूंडला-एटा रोड पर कोटकी के निकट पहुंची तभी अचानक सामने एक वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने बस को सड़क से नीचे उतारा तो बस खाई में पलटने से बाल-बाल बच गई।