(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से पांच सवाल पूछने के बाद आयोग की मुखिया ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।
दुष्कर्म के अपराध में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हाल ही में 40 दिनों की पैरोल पर रिहा किया गया है। बाबा ने जेल से बाहर निकलते ही आश्रम में पहुंचने के बाद ऑनलाइन सत्संग भी करना शुरू कर दिया था, जिससे हरियाणा सरकार पर सवाल उठ रहे थे। जेल में बंद इस बाबा को उसके वीभत्स अपराधों के बाद इससे पहले भी पैरोल मिलता रहा है। ताजा पैरोल में बाबा के सत्संग में हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों और राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों ने शिरकत कर पूरे विश्व में देश को शर्मसार कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी की बलात्कारियों के प्रति प्रेम की इसी नीति के तहत इससे पूर्व गुजरात की बिल्किस बानो के बलात्कारियों को सजायाफ्ता होने के बाद भी रिहा कर दिया गया था। चुनावी चौसर पर हिंदू मुस्लिम का खेल खेलकर अजेय होने का दंभ पाले भाजपा के नेताओं पर दिल्ली महिला आयोग ने सीधा हमला कर दिया है।