माफिया मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी और बेईमानी का मुकदमा

मुख्तार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी का एक और मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार की रात छापे के दौरान उसके बैरक से बरामद निजी दस्तावेजों के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उसके नाम की जन्मतिथि और वर्तनी अलग-अलग थी।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): योगी आदित्य नाथ की सरकार आने के बाद गुंडे माफियों के मुस्किले लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी और बेईमानी का एक और मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार की रात छापे के दौरान उसके बैरक से बरामद निजी दस्तावेजों के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उसके नाम की जन्मतिथि और वर्तनी अलग-अलग थी। पुलिस ने बताया कि FIR बांदा के कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। मुख्तार अंसारी पर बांदा में यह पहला और कुल 61वां मुकदमा है।

शुक्रवार की रात करीब 9 बजे जिलाधिकारी (DM) बांदा, दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन ने पुलिस बल के साथ जेल में छापा मारा था। कोतवाली के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया, ”तलाशी के दौरान मुख्तार अंसारी के बैरक से वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुआ। इन दस्तावेजों में जन्मतिथि और नाम की स्पेलिंग में अंतर पाया गया।”

सिंह ने कहा कि डीएम के आदेश पर कार्रवाई करते हुए बरामद दस्तावेजों की जांच पुलिस को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा, हमने एक जांच की और पाया कि मतदाता पहचान पत्र में उनकी जन्म तिथि 1959 थी, जबकि आधार और पैन कार्ड पर उनकी जन्म तिथि 1963 बताई गई थी। साथ ही, आधार और मतदाता पहचान पत्र में उसका नाम मुख्तार के रूप में उल्लेखित है, लेकिन पैन कार्ड यह मोख्तार है। बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि मुख्तार अंसारी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Comments are closed.