(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): आनी। ग्राम पंचायत तलुणा के तनीलीधार में शनिवार दोपहर बाद एक दोमंजिला मकान जलकर राख हो गया। बताते चलें कि शुक्रवार देर शाम को साथ के जंगलों में आग दहक उठी, जिसने भयंकर रूप धारण करते हुए ग्राम पंचायत तलुणा के वार्ड निशानी के तनीलीधार में उक्त मकान को चपेट में ले लिया। वार्ड सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात से वहां के जंगलों में आग का तांडव मचा हुआ है। जंगल के साथ सटा होने के कारण आग की लपटें मकान तक आ पहुंचीं और देखते ही देखते दोमंजिला मकान काे अपनी चपेट में ले लिया।घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान रोशनी देवी व उपप्रधान संतोष वर्मा, महेंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन मकान को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना प्रशासन समेत वन, राजस्व व अग्निशमन विभाग को भी दी गई, जिसके बाद वन, अग्निशमन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं लेकिन सड़क से दूर होने के चलते अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। अग्निशमन विभाग की टीम व ग्रामीणों ने पास से ही बाल्टियाें व कैनियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक श्याम दास पुत्र स्वर्गीय जानकू राम के दोमंजिला मकान में आग लगने से घर में रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। मकान में 6 कमरों सहित किचन भी था। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए हुए थे।