हिमाचल पथ परिवहन विभाग की रोहड़ू से रिकोंगपीओ जाने वाली बस आज सुबह समरकोट के नजदीक सेरी नाला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई कहा जा रहा है की एक गाड़ी को पास देते वक़्त ये दुर्घटना घटित हुई है!मिली जानकरी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहें है, इसमें हादसे के वक़्त लगभग 25 व्यक्ति सवार थे कुछ लोगों को हल्की चोटे आने का समाचार है जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुँचा दिया गया है!! उपमंडलदंडादिकारी रोहड़ू और पुलिस उप -अधीक्षक रोहड़ू हादसे की जगह पर मौजूद है ये हादसा आज सुबह के वक़्त घटित हुआ जब रिकोंगपीओ डिपो की गाड़ी रोहड़ू से वापस रिकोंगपीओ जा रही थी!!!