वैश्विक बाजार में कमजोरी की आशंका का घरेलू बाजार पर दिख रहा है दबाव: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 62534 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 95 अंक फिसलकर 18319 पर और बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला।

वैश्विक मंदी की आशंका का हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू बाजार पर दबाव दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 268.77 अंकों की गिरावट के साथ 61,530 अंकों पर जबकि निफ्टी 81.60 अंक फिसलकर 18,333.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.43% जबकि निफ्टी में 0.44% की गिरावट दिख रही है। शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 62534 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 95 अंक फिसलकर 18319 पर और बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला। इससे पहले फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा और डाऊ जोंस गुरुवार को 764 अंक (2.25%) टूटकर बंद हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.