(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अरुणाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है। राज्य में भूस्खलन की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पापुम पारे जिले के तिगदो गांव में बृहस्पतिवार देर रात भूस्खलन की घटना में आठ महीने की बच्ची समेत एक परिवार के चार सदस्य जिंदा दब गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन की घटनाओं दुख प्रकट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी संवेदनाएं हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। आपदा में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।’ पापुम पारे के उपायुक्त पीगे लीगू ने बताया कि भूस्खलन की घटना बृहस्पतिवार शुक्रवार की दम्यानी रात को करीब ढाई बजे हुई। मलबे की चपेट में आकर मकान में सो रहे परिवार के लोग दब गए। पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान टाना मार्टिन और उसकी पत्नी याबुंग लिंदुम और बेटी टाना यासुम और मार्टिन के भाई टाना जॉन के रूप में हुई है। वहीं भूखस्खलन की एक अन्य घटना में लिंगालया मंदिर के पास मोदिरिजो में दिन के साढ़े ग्यारह बजे हुई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता हो गया। मृतकों की पहचान कामदुक कगौंग (30) कामदक करना (09) और कामदाक जीता (08) के रूप में हुई है। अरुणाचल प्रदेश में मानसून से संबंधित घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर चलेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हालात पर नजर बनाए रखें।