US में ट्रम्प प्रशासन ने अलीपे-वीचैट पे सहित कई चीनी ऐप्स किए बैन।

इससे पहले ट्रंप ने टिक-टॉक को भी बैन करने का आदेश दिया था, जो कि चीन की ByteDance कंपनी की ऐप है। हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले से इस आदेश को पलट दिया था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लंबे समय से अमेरिका-चीन के बीच चल रहे ट्रेड-वार के बीच अमेरिका द्वारा चीन को एक और झटका दिया गया है। ट्रंप ने मंगलवार को अलीपे, वीचैट पे सहित कई चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। ट्रंप ने कहा है कि ये ऐप यूजर की जानकारी बीजिंग की सरकार तक पहुंचा सकते हैं। यह कार्यकारी आदेश 45 दिन बाद से प्रभावी होगा, यानी ठीक तब जब वाइट हाउस में ट्रंप की जगह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन लेंगे।
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस आदेश और इसे लागू करने को लेकर फिलहाल बाइडेन के प्रशासन से चर्चा नहीं की गई है।
इससे पहले ट्रंप ने टिक-टॉक को भी बैन करने का आदेश दिया था, जो कि चीन की ByteDance कंपनी की ऐप है। हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले से इस आदेश को पलट दिया था।
ट्रंप प्रशासन के अधिकारी के मुताबिक इन ऐप पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि इन्हें डाउनलोड करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसका मतलब है कि लाखों-करोड़ों लोगों की निजी जानकारी के लीक होने का खतरा है। अधिकारी के मुताबिक, ऐप बैन करने का मकसद चीन की डेटा हड़पने वाली रणनीति पर वार करना है।
फिलहाल जिन ऐप पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं उनमें अलीपे, कैमस्कैनर, क्यू क्यू वॉलेट, शेयर इट, टेंसेंट क्यू क्यू, वीमेट, वी चैट पे और डब्ल्यूपीएस ऑफिस शामिल हैं। अमेरिका द्वारा लगातार ट्रेड-वार के जरिए चीन को झटके दिए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.