UP निकाय चुनाव: सहारनपुर में चुनावी जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लाठी, डंडे, हाथापाई हुई

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यूपी में निकाय चुनाव का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है नतीजतन नेताओं की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। जहाँ एक तरफ विधायक नेताओं को धमकी देता है कि चुनाव लड़ोगे तो बुलडोज़र चलेगा वही पश्चिम यूपी के एक ज़िले में जुबानी जंग भयानक लाठी डंडों के ताबड़तोड़ प्रहार में तब्दील हो गई। दरअसल, यूपी के सहारनपुर में एक चुनावी जुलूस में हुई भयानक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को एक बार शांत भी कराया मगर विवाद दोबारा गरमा गया और नौबत लाठी डंडे से लेकर पथराव तक आ पहुंची।
चुनावी रैल्ली में चले लाठी डंडे
जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक चुनावी रैल्ली के दौरान झगड़ा हो गया। थाना कुतुबशेर के मोहल्ला चवरबर्दवान के वार्ड 44 में प्रत्याशियों द्वारा एक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान उसी वार्ड के दूसरे दावेदार प्रत्याशी और उनके समर्थकों से जुलूस निकल रहे प्रत्याशी और उनके समर्थकों की किसी बात को लेकर तू तू मै मै हो गई। दोनों पक्षों के बीच यह बहस बढ़ती देख किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मौके पर पहुंच के पूरे मामले को शांता करा दिया। लेकिन दो पार्षद प्रत्याशियों के बीच हुए इस विवाद ने कुछ ही समय बाद दुबारा तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में देखते ही देखते हाथापाई और पथराव होने लगा। कुछ ही समय में पूरा इलाका एक युद्ध भूमि के सामान नजर आने लगा। लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर जो कुछ लोगों के हाथ लगा, उसी से एक दूसरे को मारने लगे। इसी दौरान मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्थिति अभी भी संवेदनशील
बता दें कि मोहल्ले की स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है। फ़िलहाल सूचना के बाद थाना प्रभारी सतीश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मोहल्ले में अभी भी अंदर ही अंदर तनाव पनप रहा है। लिहाजा पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो की भी इसपर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है इसलिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन अपनी पैनी नजर गड़ा कर बैठा है ताकि मामले और न भड़क पाए।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे निकाय चुनाव करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सदगर्मी भी बढ़ती जा रही है। सभी दावेदार और नेता अभी से अपने अपने क्षेत्र में चुनाव को लेकर तयारियों में जुट गए हैं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर भी आए दिन किसी न किसी नेता की वीडियो वायरल होती ही रहती है। हाल ही में हमने देखा था कि एक नेता का टिकट कट जाने पर वह इतना दुखी हो गए कि सभा के दौरान मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे थे। वही आज्ज ही बाराबंकी के एक भाजपा विधायक के विवादित बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने टिकट काट जाने वाले प्रत्याशों को चुनाव न लड़ने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रतियाशी पार्टी के फैसले के खिलाफ चुनाव लड़ता है तो उसके घर बुलडोज़र भिजवा देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.