UP में स्कूल फीस पर विवाद
स्कूल संचालकों ने कहा- फीस जमा नहीं की तो नाम काट देंगे; पेरेंट्स बोले- नाम काटा तो स्कूल में ताला लगा देंगे
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों की फीस के मुद्दे पर पेरेंट्स एसोसिएशन और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पेरेंट्स एसोसिएशन ने दो टूक कह दिया है कि वह बच्चों की फीस जमा नहीं करेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि जब लॉकडाउन में स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई तो फीस किस बात की दी जाए? एसोसिएशन ने ऑनलाइन क्लास को लेकर भी सवाल खड़े किए।वहीं उत्तर प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों के सबसे बड़े संगठन कंफेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल (CIS) की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि अगर पैरेंट्स फीस जमा नहीं करेंगे तो बच्चों के नाम स्कूल से काट दिए जाएंगे |पिछले साल की तरह इस साल भी फीस का भुगतान नहीं करेंगे। स्कूल खुले ही नहीं और ऑनलाइन क्लास भी अच्छे से नहीं चली।लॉकडाउन में काम बंद थे, ऐसे में हम लोग फीस कहां से लाएंगे |अगर स्कूल की तरफ से बच्चों का नाम काटा जाएगा तो हम लोग स्कूल पर ताला लगा देंगे।रविवार को नो स्कूल नो फीस, ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ की एकजुट बैठक हुई। ऑनलाइन बैठक में हर संगठन के पदाधिकारियों ने स्कूल संचालकों की मनमानी का खुलकर विरोध किया। कहा स्कूलों ने छात्रों के रिजल्ट रोक दिए हैं। प्रशासन भी खामोश है।