(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर स्याही फेंके जाने के विवाद में अब कांग्रेस के हरचंदपुर विधायक का एक बड़ा बयान सामने आया है। रायबरेली से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने सोमनाथ भारती पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।विधायक राकेश सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान बताया और उनका मानना है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर आज उस वक्त स्याही फेंक दी गई जब वह रायबरेली में एक गेस्ट हाउस से मीटिंग के बाद बाहर निकल रहे थे। पुलिस उन्हें अमेठी में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में उनसे पूछताछ कर रही थी और उन्हें दौरा करने से मना कर रही थी। पुलिस से बातचीत के दौरान ही हिंदू युवा वाहिनी के जितेन्द्र सिंह ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी। सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और उत्तर प्रदेश के अमेठी प्रयागराज प्रतापगढ़ और रायबरेली प्रभारी है। शनिवार को अपने अमेठी दौरे के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा होते हैं और इस बयान के बाद अमेठी में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था और उसी मुकदमे के आधार पर अमेठी पुलिस रायबरेली पुलिस से आग्रह किया था कि सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार किया जाए तो रायबरेली पुलिस ने सोमनाथ भारती को अपना दौरा रद्द कर गेस्ट हाउस में बने रहने का अनुरोध किया ताकि अमेठी पुलिस आकर उन्हें गिरफ्तार करें सोमनाथ भारती उनसे बात कर रहे थे तभी उन पर स्याही फेंक दी गई। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर की गयी कथित विवादित टिप्पणी के मामले में सोमवार को रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया। जमानत अर्जी खारिज होने की वजह से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए। वहीं, प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आप पर ‘नक्सल राजनीति’ का प्रयोग करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने सोमवार को ट़वीट किया था, ‘योगी जी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फेंकवा दी और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया। आपके स्कूल इतने ज्यादा खराब हैं क्या। कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो। स्कूल ठीक कीजिए। नहीं करना आता तो मनीष सिसौदिया से पूछ लीजिए।’ सोमवार को ही केजरीवाल पर पलटवार करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा “सोमनाथ भारती ने प्रदेश की मातृशक्ति और बच्चों के लिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसे तो सार्वजनिक तौर पर बताया भी नहीं जा सकता। अपने बयान पर शर्मिंदा होने के बजाय उन्होंने खुलेआम हमारे मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। भारती ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस वालों की वर्दी उतरवा लेने का धौंस जमाया।” उन्होंने कहा “अरविंद केजरीवाल स्वयं मुख्यमंत्री हैं। अगर उन्हें अपने पद की गरिमा का जरा भी एहसास है तो उन्हें तुरंत सोमनाथ भारती की इस करतूत के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हम तो हैरान हैं कि जिन लोगों की खुद की जबान पर गाली गलौज, धमकी और गुंडागर्दी है, वे दिल्ली में बच्चों को आखिर कैसी शिक्षा दे रहे हैं।” खन्ना ने कहा “यह पहली बार नहीं है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी संसद में गुंडागर्दी और अराजकता करते हुए देखा गया है।