SC के ‘ट्रिपल तलाक’ फैसले पर शबाना आजमी सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों का रिएक्शन

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर एतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब बॉलीवुड हस्तियों ने अपना-अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर शबाना आजमी सहित अनुपम खेर और मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया है.

सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी सराहना की है. अकसर सा‍माजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले एक्टर अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मूहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया है.

वहीं, शबाना आजमी ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत करते हुए लिखा, ‘ मैं ट्रिपल तालक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं. यह जीत उन 4 बहादुर मुस्लिम महिलाओं की है, जिन्होंने सालों से इसके खिलाफ लड़ी.’

साथ ही मधुर भंडारकर ने भी ट्रिपल तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शायरा बानो, आफरीं रहमान, गुलशन परवीन, इशरत जहां और अतिया साबरी की अपील के बाद शुरू हुई थी. सभी की ओर से ट्रिपल तलाक के अलावा निकाह, हलाला और बहुविवाह के मुद्दे पर याचिका दायर की गई थी. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि हम सिर्फ ट्रिपल तलाक पर फैसला सुनाएंगे. इस याचिका के बाद से ही देश में ट्रिपल तलाक को खत्म करने की मुहीम चल रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.