विदेशी प्रतिनिधियों को एस जयशंकर ने जनऔषधि योजना के गिनाए फायदे, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया भी रहे मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के लाभों से अवगत कराया। साथ ही प्रस्ताव दिया कि इस पहल को उनके देशों में भी दोहराया जा सकता है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के लाभों से अवगत कराया और प्रस्ताव दिया कि इस पहल को उनके देशों में भी दोहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत अन्य देशों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की तर्ज में योजनाएं शुरू करने में सहयोग करेगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से संबंधित एक सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि यह परियोजना पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्थित एक प्रमुख जन कल्याणकारी कार्यक्रम है। उन्होंने आगे कहा कि आम जनता तक दवाइयां पहुंचाने, उनकी लागत घटाने और उपलब्धता सुनिश्चित करने में यह परियोजना बेहद प्रभावी साबित हुई है। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय अन्य देशों के साथ अपनी विकास भागीदारियों में इस परियोजना को सम्मिलित करेगा। जयशंकर ने वादा किया कि भारत ऐसे औषधि केंद्र खोलने में अन्य देशों को सहयोग देगा।

जयशंकर और मांडविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पीएमबीजेपी पहल के बारे में प्रस्तुतियां दीं। मांडविया ने कहा कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का प्रयास है कि भारतीय फार्मास्यूटिकल्स उद्योग वैश्विक बाजार में अग्रणी भूमिका निभाए और विश्वभर में उचित कीमतों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करे।

प्रधानमंत्री मोदी के विचारो का जिक्र करते हुए एस जयशंकर ने ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निराम्याः’ के मंत्र के अनुरूप अधिक से अधिक वैश्विक भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.