धर्मगुरुओं ने विरोध में छोड़ा मंच, मौलाना मदनी ने बताया ओम और अल्लाह को एक

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन विवाद हो गया। उन्होंने कहा,'अल्लाह और ओम एक हैं।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मौलाना अरशद मदनी के बयान पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अधिवेशन के आखिरी दिन विवाद हो गया। उन्होंने कहा,’अल्लाह और ओम एक हैं। मैंने धर्मगुरु से पूछा कि जब कोई नहीं था, न श्री राम, न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे? कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे, तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं।’

मदनी के इस बयान के विरोध में अधिवेशन में पहुंचे धर्मगुरुओं ने मंच छोड़ दिया। जैन मुनि लोकेश ने मंच से ही उनकी बात से असहमति जताते हुए कहा- आपने जो बात कही है, मैं सहमत नहीं हूं और मेरे सारे धर्म के संत कोई इससे सहमत नहीं हैं। ये जो कहानी ओम, मनु, अल्लाह उसकी औलाद, ये फालतू की बाते हैं। सारा पलीता लगा दिया एकता और सद्भावना के सम्मेलन में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.