RBI का निर्देश- 24 घंटे के अन्दर बैंक दें डूबे कर्ज की सूचना।

डार्क वेब पर कई भारतीय बैंकों का करीब 13 लाख डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डेटा बेचने की खबरें मीडिया में आने के बाद रिजर्व बैंक ने यह आदेश दिया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :बैंकों को रिजर्व बैंक की ओर से महत्वपूर्ण निर्देश जारी हुआ है। रिजर्व बैंक ने उपभोक्ताओं के डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डाटा चोरी कर इंटरनेट पर बिकने की खबरों की जांच करने का आदेश दिया है। डार्क वेब पर कई भारतीय बैंकों का करीब 13 लाख डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डेटा बेचने की खबरें मीडिया में आने के बाद रिजर्व बैंक ने यह आदेश दिया है। जेडटीनेट की रिपोर्ट के अनुसार, इन कार्ड की जानकारी डार्क वेब की सबसे पुरानी कार्ड्स की दुकान जोकर स्टैश पर उपलब्ध है। प्रत्येक कार्ड का डेटा करीब सात हजार रुपये (100 डॉलर) में बेचा जा रहा है। दरअसल ब्राउजर में हम जब भी कुछ सर्च करते हैं तो हमें तुरंत लाखों नतीजे मिल जाते हैं। हालांकि, यह पूरे इंटरनेट का सिर्फ चार फीसदी हिस्सा है, जो 96 फीसदी सर्च परिणाम में नहीं दिखता है, वह डार्क वेब होता है। इसमें बैंक खातों की जानकारी सहित कई जानकारियां होती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.