Raveena Tandon: रवीना टण्‍डन ने कई गाड़ियाँ खरीदी, हर कार का एक ही नम्‍बर

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सभी गाड़ियों पर 16 नंबर, जब रवीना से पूछा गया कि क्या उनके परिवार में किसी खास दिन, त्योहार या तारीख पर कार खरीदने का कोई खास रिवाज है, तो उन्होंने बताया कि वे ऐसा कुछ शुभ दिनों में ही करते हैं। उनकी सभी कारों का एक ही नंबर से संबंध है, यानी नंबर 16। उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां हमेशा शुभ दिन पे ही गाड़ी खरीदी जाती है। लेकिन हां, हमारे सभी गाड़ियों की नेमप्लेट एक ही है क्योंकि वे सभी मेरी बेटी की बर्थ डेट पर हैं। हमारी सभी कारें एक ही तारीख पर हैं। ऐसा नहीं है कि ठीक 16 है लेकिन सभी नंबर्स 16 से जुड़ते हैं।’ रणविजय सिंह के साथ बातचीत में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी पहली कार के बारे में बताया और शेयर किया कि उन्होंने अपनी पहली कार तब खरीदी थी, जब वह केवल 18 साल की थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक पुरानी स्पोर्ट्स कार थी जिसे उन्होंने अपनी पहली कमाई से खरीदा था। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन मैं 18 की हुई, मैंने अपनी पहली कार खरीदी, जो एक पुरानी कार थी। और यह किसी की स्पोर्ट्स कार थी, जो इसे बेच रही थी। मैंने इसे अपनी पहली कमाई के साथ खरीदा। उसके बाद मेरी पहली नई कार मारुति 1000 थी और उसके बाद एक और पुरानी कार मेरी पजेरो थी, हम इसे ‘रोड क्वीन’ कहते थे।’
अपनी गाड़ियों से जुड़ी इतनी सारी बातें बताई हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी पहली गाड़ी किस उम्र में ली थी और उनकी सभी गाड़ियों का नंबर एक ही है, जिसका एक वाजिब कारण भी है, जो उन्होंने बताया है।
हमेशा से खूबसूरत दिखनेवाली एक्ट्रेस रवीना टंडन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। कई फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस और पारंपरिक रोल्स के साथ रवीना ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाई। हालांकि, यह टिप टिप बरसा पानी गाने पर उनके सिज़लिंग डांस मूव्स थे, जिसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया। अब भी रवीना की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है क्योंकि उनका टैलेंट अब भी गजब है। रवीना ने हाल ही में एक कार खरीदी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। आइए बताते हैं इसमें क्या खास है।

सी कारें रवीना को पसंद
बातचीत में आगे रवीना से उन चीजों के बारे में पूछा गया जो वह कार खरीदते समय आमतौर पर देखती हैं। जिस पर, एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्हें आरामदायक और बड़ी कारें पसंद हैं। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो जिन कारों में बहुत अधिक तकनीक होती है, वे मुझे डराती हैं। मैं आराम और जगह की तलाश करती हूं, जो बहुत जरूरी है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.