पहली बार राहुल गांधी को महसूस हुई ठंड, कश्मीर में टी-शर्ट के साथ पहना यह लिबास

इस कड़ाके की ठंड में पहली बार राहुल गांधी सफेद ​टी-शर्ट के साथ पारंपरिक 'फिरन' पहने दिखाई दिए। इससे पहले राहुल गांधी अपनी पूरी भारत जोड़ो यात्रा सफेद ​टी-शर्ट में पूरी की। इसकी शुरुआत केरल से की, जहां काफी उमस थी।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के दिन भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर में सोमवार को एक रैली निकाली। यह रैली शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई, जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया। उन्होंने बर्फबारी के बीच सभा को संबोधित किया। इस दौरान कड़ाके की ठंड में पहली बार राहुल गांधी सफेद ​टी-शर्ट के साथ पारंपरिक ‘फिरन’ पहने दिखाई दिए।

इससे पहले राहुल गांधी अपनी पूरी भारत जोड़ो यात्रा सफेद ​टी-शर्ट में पूरी की।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपनी सफेद टी-शर्ट के ऊपर बिना आस्तीन की जैकेट और फिर कश्मीरियों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक लिबास में देखा गया। इसकी शुरुआत केरल से की, जहां काफी उमस थी। उत्तरी राज्यों में यहां तक कि राजधानी दिल्ली में जब यह यात्रा पहुंची तब राहुल गांधी को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। गांधी ने उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा की थी लेकिन सोमवार को उन्होंने श्रीनगर में शीतलहर से बचने के लिए पारंपरिक परिधान फिरन पहना। भारत जोड़ो यात्रा 136 दिनों तक चली और 4 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी इस दौरान राहुल गांधी ने तय की। इस दौरान राहुल गांधी की सफेद टी-शर्ट चर्चा में रही। लोगों ने उनके टी-शर्ट पहनने पर सवाल भी उठाए। कड़ाके की सर्दी में भी टी-शर्ट पहने रहने के कारण भी वे खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने क्यों कड़ाके की सर्दी में भी सफेद टी-शर्ट ही पहने रखी।

कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है। घाटी के कई इलाकों में सफेद चादर बिछ गई है। श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में कार्यक्रम के बाद राहुल समापन समारोह स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम की तरफ जाते समय भूरे रंग का फिरन पहने हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.