PM मोदी मसूरी में : छात्रों और IAS अधिकारियों के साथ किया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचें जहां उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) परिसर में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों और छात्रों के साथ योग किया। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया गया था। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मसूरी में सुरक्षा बढ़ाई गई है। यही नहीं उन्होंने कैंपस में घुडसवारी का भी आनंद उठाया।



रिपोर्ट के मुताबिक योगा करने के बाद मोदी कॉलेज में ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे। दोपहर को संपूर्णानंद हॉल में ट्रेनी आइएएस अधिकारियों को संबोधित करने के बाद मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।




आपको बतां दे कि इससे पहले मोदी ने यहां आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उन्होंने शासन के मुद्दों पर शोध करने को कहा ताकि वे उन्हें अच्छे से समझ सकें। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 92वें फाउंडेशन कोर्स के 360 से अधिक अधिकारी प्रशिक्षुओं से बातचीत की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.