PM मोदी पहुंचे उदयपुर, बारिश डाल सकती है कार्यक्रम में खलल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदयपुर पहुंच गए हैं. उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया. उदयपुर के डबोक एरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम सीधे खेल गांव पहुंचे, जहां हेलीकॉप्टर से पहले ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया और लगातार बारिश जारी है.

इस यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों का वेबकास्टिंग के जरिए उदयपुर सहित 13 जिलों में सीधा प्रसारण होगा, जिसे बड़ी संख्या में लोग डिजिटल स्क्रीन पर देख सकेंगे.

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से किए जा रहे इस सीधे प्रसारण के निर्बाधरूप से संचालन करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 13 जिलों में अधीक्षण अभियंताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान उदयपुर के खेल ग्राम में कुल 15 हजार एक सौ करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण सभा स्थल से ही करेंगे. उनका प्रताप स्मारक का अवलोकन करने का कार्यक्रम भी निर्धारित है.

राज्य सरकार की अभिनव पहल के तहत प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का 13 जिलों में सीधा प्रसारण होगा. इनमें कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अलवर, जालोर, अजमेर, सीकर, चूरू, झालावाड़, बीकानेर और उदयपुर जिले शामिल हैं.

इन बड़े प्रोजेक्ट से रूबरू होगी जनता

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम वेबकास्टिंग के जरिए कोटा में हैंगिंग ब्रिज, बाड़मेर में टाउन हॉल सभागार, जैसलमेर जिले में आरटीडीसी होटल, पोकरण-जंक्शन पॉइन्ट एनएच-15 तथा एनएच-114 टर्मिनेशन पॉइन्ट पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

जोधपुर में यह सीधा प्रसारण उम्मेद स्टेडियम, नागौर में नगर पालिका डेगाना के सामने, अलवर जिले में नारायणी देवी कॉलेज, बहरोड़ सिटी, जालौर में विक्रम मंच नगर परिषद परिसर पर सीधा प्रसारण होगा, अजमेर में विभिन्न स्थानों पर वीडियो वॉल्स (डिजिटल स्क्रीन) स्थापित किए गए हैं. जिनमें अजमेर में प्रमुखतः सूचना केन्द्र सभागार पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

इसी प्रकार सीकर में मुख्य बस स्टेण्ड गनेरी, चूरू में इंद्रमणि पार्क, झालावाड़ में मिनी सचिवालय सभागार, बीकानेर जिले में नोखा के बाबा छोटूनाथ सत्संग भवन तथा उदयपुर के खेल गांव चित्रकूट से सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.