NRC-CAA के समर्थन में भीलवाड़ा शहर में उमड़ा जन सैलाब, व्यापारियों ने बंद रखे बाजार
www.patrika.com नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सड़कों पर जनसैलाब ...
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सोमवार को भीलवाड़ा शहर बंद रहा. सर्व समाज की समर्थन रैली में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. रैली में पांच हजार दुपहिया वाहन शामिल हुए. करीब दो किलोमीटर रैली निकली तो शहर के प्रमुख बाजारों की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. एहतियाद के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कलक्ट्रेट परिसर सुरक्षा घेरे में है और प्रमुख बाजारों में रैली की आवाज गूंजाने के लिए पोलो पर एक हजार से अधिक लाउडस्पीकर लगाए गए हैं. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शहर की कानून एवं शांति व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. जिला भाजपा के साथ ही हिन्दूवादी संगठन सर्व समाज ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों के सहयोग से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया. आह्वान का असर सुबह नौ बजे ही शहर में नजर आने लगा. सभी प्रमुख बाजार नहीं खुले और ना ही कोई प्रतिष्ठान खुला. चाय, कचौरी, पोहे की स्टालें और हाथ ठेले भी बंद रहे. विभिन्न संगठनों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सुबह साढ़े नौ बजे सड़क पर उतर आए और देखते ही देखते प्रमुख बाजारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन के साथ ही देश की एकता, अखडण्ता व साम्प्रदायिक सौहार्द के नारे गूजंने लगे. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून समेत विभिन्न कानूनों के समर्थन में नारे लगाए जाने लगे. सर्व समाज की समर्थन रैली सांगानेरी गेट स्थित शहीद चौक से सुबह दस बजे शुरू हुई. रैली आगे बढ़ती गई और दुपहिया वाहनों का कारवां भी इसमें बढ़ता गया. बड़ी संख्या में शहर के लोग भी रैली के समर्थन में सड़क पर उतर आए. करीब दो किलोमीटर की रैली में शामिल लोगों तक आवाज पहुंच सकें, इसके लिए रैली मार्ग के पोलों पर लाउड स्पीकर लगाए गए. रैली में शामिल अधिकांश युवाओं ने केसरिया साफा बांध रखा था और उन्होंने हाथों में तिरंगा ध्वज थाम रखे थे. रैली में करीब 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने और 5 हजार से अधिक वाहनों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों से जुड़े मार्गों को पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट लगा कर बंद कर दिया. ऐसे में बाजार की गलियों में भी वाहनों के फंसने से जाम के हालात रहे. समर्थन रैली(Support Rally) के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावी बनी रहे, इसके लिए भी पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए. इसके बावजूद जाम की स्थिति रैली के दौरान बनी रही. कलक्ट्रेट को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों के जवान भी शहर में गश्त करते रहे. बंद के समर्थन में मेडिकल व्यवसायी एवं निजी चिकित्सालय भी सुबह रैली के दौरान बंद रहे.