(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : निधि हत्याकांड केस: लखनऊ पुलिस ने निधि गुप्ता हत्या के आरोपी सूफियान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सूफियान पर निधि पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने से जुड़ा आरोप भी लगा है। इसके बाद निधि की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी, परिवार ने कहा है कि सूफियान ने ही उसे मारा था। निधि गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिफ्तार कर दिया है। लखनऊ पुलिस की दुबग्गा इलाके में सूफियान के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सूफियान पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने और निधि की हत्या का आरोप लगाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने निधि की हत्या के आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था। यह मुठभेड़ बरी जंगल के पास हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित जंगल में छिपा हुआ है। उसकी तलाश में जुटी पुलिस की कई टीमों ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेरकर आरोपित को आत्मसमपर्ण करने को कहा। इस पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायर झोंका, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। मौके से पुलिस को तमंचा, बाइक मिली है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।