Live- INDvsNZ: भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने रखा 203 रन का लक्ष्य, रोहित-धवन ने मचाया धमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 202 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने भी ताबड़तोड़ 80 रन बनाए. अंतिम ओवरों में कप्तान विराट कोहली ने भी 11 गेंदों पर 26 रन भी तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 202 तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

LIVE IND vs NZ: भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने रखा 203 रन का लक्ष्य

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम में आशीष नेहरा और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. भारतीय टीम दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को जीत के साथ विदाई देने की कोशिश करेगी. भारत इस सीरीज में जीत हासिल करते हुए किवियों के खिलाफ टी-20 में अपने रिकार्ड को बेहतर करना चाहेगा.

भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत कर आ रहा है. ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखें तो मेजबान टीम का पलड़ा कीवी टीम पर भारी लग रहा है. लेकिन खेल के इस फॉर्मेट में कीवियों ने हमेशा ही भारत को शिकस्त दी है. टी-20 वर्ल्ड कप और अन्य सीरीज मिलाकर भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड से टी-20 मैच नहीं जीत पाई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टूटेगा हार का सिलसिला

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जो छह टी-20 मैच खेले हैं उनमें से पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इनमें पिछले साल वर्ल्ड टी-20 का नागपुर में खेला गया मैच भी शामिल है जब भारतीय टीम 79 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारत अब तक टी-20 में जीत दर्ज नहीं कर पाया है. पूरी संभावना है कि इस सीरीज में यह सिलसिला टूटेगा.

नेहरा को आखिरी मैच में मिला मौका

आशीष नेहरा के आखिरी मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस टीम में श्रेयस अय्यर को भी अपना पदार्पण करने का मौका मिला है।

टॉस के बाद बोले कप्तान

टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैच में आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया गया है तो वहीं श्रेयस अय्यर अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वो इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। क्योंकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ओस की वजह से फायदा मिलेगा।

पहली बार होगा ऐसा

दिल्ली के  फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय टीम पहली बार टी-20 फॉर्मेट खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैदान पर एक टी-20 मैच खेल चुकी है। उस मुकाबले में कीवी टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

क्या बदलेगा ये इतिहास?

भारतीय टीम आजतक न्यूज़ीलैंड की टीम को किसी भी टी-20 मुकाबले में मात देने में नाकाम रही है। इन दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं और इनमें से पांच मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच बिना निर्णय के रहा था।

नेहरा का रिटायरमेंट मैच

भारत के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। नेहरा ने टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 157 शिकार किए हैं। टी-20 फॉर्मेट में नेहरा के नाम 34 विकेट दर्ज़ हैं। नेहरा के इस अंतिम मैच में भारतीय टीम ‘नेहरा जी’ को जीत के साथ विदाई देना चाहेगी।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो.

Leave A Reply

Your email address will not be published.