LIVE: थोड़ी देर में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात

ब्रिक्स समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होनी है. डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में डोकलाम विवाद पर बात नहीं होगी. कहा जा रहा है क्योंकि डोकलाम विवाद सुलझ गया है इसलिए इस पर बात नहीं होगी.

5 सितंबर, 2017 ब्रिक्स समिट के लाइव अपडेट्स –

– BRICS में बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनेस को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं. मोदी ने कहा कि हम मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. पीएम ने अपने भाषण में सबका साथ-सबका विकास की बात की.

– मोदी ने कहा कि हम लोगों को एक साथ काम करने की जरूरत है, हमारे देश ने डिजिटल क्षेत्र में काफी काम किया है. मोदी ने बताया कि भारत अफ्रीका के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.

– पीएम ने कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ देश है. पीएम ने अपने भाषण में एक बार आतंकवाद का जिक्र किया, मोदी ने कहा कि हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.

– मोदी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए मिलकर हमें नए कदम उठाने होंगे. हमारे लिए आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से लड़ने को तैयार होना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.