आसाराम को हुई उम्रकैद, गांधीनगर कोर्ट ने सुनाई सजा

संत आसाराम को रेप मामले में उम्रकैद की सजा हुई है। इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने उन्हें दोषी माना था। गांधीनगर कोर्ट ने इस सजा का ऐलान किया है।और सजा के लिए मंगलवार का दिन सुनिश्चित किया था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): संत आसाराम को रेप मामले में सजा का ऐलान हो गया है। गांधीनगर कोर्ट ने आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि कोर्ट ने सोमवार को आसाराम को रेप मामले में दोषी माना था। उनके खिलाफ गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट ने फैसला सुनाया था और दूसरे आरोपी को निर्दोष ठहराया गया था। फैसले में कहा गया था कि आसाराम की सजा का ऐलान आज 31 जनवरी किया जाएगा। 81 साल के आसाराम इस समय जोधपुर जेल में बंद हैं। ये साल 2013 का मामला है, जिसमें आसाराम पर सूरत की लड़की ने रेप का आरोप लगाया था, जबकि उसकी छोटी बहन ने नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी ध्रुवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा आरोपी हैं।

न्यायाधीश डीके सोनी ने सजा कितनी दी जाए, इस पर दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया है। अदालत ने सोमवार को आसाराम को सूरत की रहने वाली एक महिला शिष्या से 2001 से 2006 तक कई बार बलात्कार करने के मामले में दोषी ठहराया था, ये तब हुआ जब शिष्या अहमदाबाद के पास मोटेरा में अपने आश्रम में रह रही थी। अदालत ने 2013 में महिला शिष्या द्वारा दर्ज मामले में आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 2 (C) , 377, 342, 354 , 357 और 506 के तहत दोषी ठहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.