केरल-वायनाड : कोरोना हॉटस्पॉट में की गई इफ्तार पार्टी, 20 लोगों पर दर्ज हुआ मामला।

जिस इलाके में बुधवार को इफ्तार पार्टी थी उसे हाल ही में हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : एक तरफ देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है वहीँ दूसरी ओर लोगों को इफ्तार पार्टी की सूझ रही है। वायनाड जिले में कोविड-19 लॉकडाउन प्रतिबंधों का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले कम से कम 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिस इलाके में बुधवार को इफ्तार पार्टी थी उसे हाल ही में हॉटस्पॉट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पुलिस ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ इफ्तार पार्टी में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। नेनमेनी इलाके के एक घर में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी। मामले में वृद्धि के बाद सोमवार को इस इलाके को कोरोना वायरस के लिए हॉटस्पॉट घोषित किया गया था।पुलिस को नेनमेनी के एक घर में इफ्तार पार्टी आयोजित होने की सूचना मिली थी। हमने वहां कुछ लोगों को और उनके वाहन पाए। घर के मालिक और पार्टी में शामिल होने पहुंचे लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस संकट के काल में लोगों को सरकार द्वारा बताए गए लॉकडाउन का पालन करने की जरुरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.