JNU हिंसा: नित्‍यानंद राय बोले- कम्युनिस्ट, कांग्रेस और केजरीवाल लोगो को उकसाने का कर रहे काम

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को हुई हिंसा के विरोध में दिल्ली समेत देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री श्री नित्‍यानंद राय ने जेएनयू हिंसा पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून व्यवस्था में विश्वास करती है। भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की बात नहीं सोच सकता है और न ही किसी को उकसा सकता है। यह कम्युनिस्टों, कांग्रेस और केजरीवाल का काम है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश लोगों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.