J&K: शोपियां एनकाउंटर में सरपंच की हत्‍या करने वाले 2 आतंकियों समेत 4 आतंकी ढेर, 1 सरेंडर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में चार अज्ञात आंतकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया गया कि पहले आतंकियों की ओर से ही गोली चलाई गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के किलूरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के तलाशी दल पर गोली चला दी और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो आतंकी मारे गए हैं, उसमें से कुछ जम्मू-कश्मीर में सरपंच सुहैल भट की हत्या में भी शामिल थे। अभी तक चार आतंकी मारे गए हैं और एक ने सरेंडर कर दिया है। आतंकियों के पास से दो एके राइफल और तीन पिस्टल बरामद भी बरामद की गई है। इन्हीं चार आतंकियों में से दो ने सरपंच का अपहरण करके उनकी हत्या की थी। पंच का शव शुक्रवार सुबह बगीचे में बरामद हुआ था। मारे गए आतंकियों में शामिल अल बदर के जिला कमांडर ने अपने साथी सुहेल के साथ मिलकर पंच का अपहरण किया था। आर्मी ने बताया कि सीआरपीएफ और आर्मी मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शोपियां एनकाउंटर पर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा- ‘शोपियां पुलिस को जानकारी मिली कि किलूरा इलाके में 4-5 आतंकी एक बाग में छिपे हैं। जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। 4 आतंकी मारे गए हैं जबकि एक को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.