J&K: आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद!

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल भी अपने साथ ले गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बडगाम जिले के कैसरमुल्ला में सीआरपीएफ की 117वीं बटालियन के एक जवान को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि वे उसकी सर्विस राइफल (ए.के.राइफल) भी अपने साथ ले गए। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.