(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कश्मीर में आतंकवादी संगठनों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ सोमवार को उस समय बड़ी सफलता लगी जब उन्होंने जैश-ए-मुहम्मद (JeM) के लिए अवंतीपोरा में काम कर रहे चार ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्वीट में इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए दावा किया कि इन ओवरग्राउंड वर्करों के पकड़े जाने से अवंतीपाेरा में सक्रिय आतंकवादियों के नेटवर्क को काफी नुकसान पहुंचा है। जल्द ही इन ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ के आधार पर अन्य गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। इस बीच, पुलवामा में भी पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अभी तक हुइ जांच से पता चलता है कि वे क्षेत्र में सक्रिय जैश के सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन प्रदान कर रहे थे। पुलिस ने ट्वीट में लिखा है, “इन चारों ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।” पकड़े गए यह चारों ओवरग्राउंड वर्कर जिला पुलवामा में खिरयु और अवंतीपोर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान मोहम्मद अमीन, मोहम्मद रफीक, फैयाज लोन और मकबुल डार के रुप में हुई है। मकबुल अवंतीपोरा का रहने वाला है जबकि अन्य तीन खिरयु के रहने वाले हैं। यह चारों जैश-ए-मोहम्मद के डीविजनल कमांडर कारी यासिर व उसके साथियों के लिए सुरक्षित ठिकानों, पैसे और हथियारों का बंदोबस्त करते थे। कारी यासिर 25 जनवरी को हरिपरिगाम इलाके में अपने दो अन्य साथियों संग सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया है। पुलिस के अनुसार, कारी यासिर के शव के पास से मिले दस्तावेजों में भी कथित तौर पर इन चारों के नाम और नंबर मिले हैं। पुलिस ने सभी आवश्यक सबूत जमा करने के बाद ही इन्हें हिरासत में लिया गया है। इन चारों ने जैश ए मोहम्मद के साथ अपने संबंधों को स्वीकारते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। इनसे मिले सुरागों के आधार पर खिरयु, त्राल, अवंतीपोर और पुलवामा में सक्रिय आतंकियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के चार ओवरग्राउंड वर्करों के अलावा चार संदिग्ध आतकी भी पकड़े गए हैं। प्रवक्ता ने सुरक्षा कारणों से इनकी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि इनसे पूछताछ जारी है। नाम उजागर करने से जांच प्रभावित हो सकती है।