(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस एन्काउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की ये पुलवामा जिले के त्राल में चेवा उलर के जंगलों में चल रही है। फिलहाल आतंकी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। अभी तक आतंकी का शव बरामद नहीं किया गया है। मुठभेड़ से जुड़ी अधिक जानकारी मिलनी बाकी है। ऑपरेशन अब भी जारी है।