दिल्लीः भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग ढही, 4 छात्रों और 1 टीचर की मौत, 13 जख्मी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राजधानी के भजनपुरा इलाके में शनिवार शाम निर्माणाधीन इमारत का एक फ्लोरढह गया। इसी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर कोचिंग सेंटर चल रहा था। हादसे के वक्त यहां करीब 30 छात्र मौजूद थे। मलबे की चपेट में आने से 4 छात्र और कोचिंग सेंटर के संचालक की मौत हो गई। 13 अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक, कोचिंग संचालक उमेश और उसका भाई शंकर घर में लंबे वक्त से घर में ही बच्चों को पढ़ा रहे थे। हादसे से कुछ देर पहले ही उमेश तीसरे फ्लोर पर पहुंचे थे, यहां चौथे फ्लोर पर निर्माणकार्य चल रहा था। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर 7 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। देर रात तक मलबा हटाने का काम चलता रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.