(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 13वें सीजन का 40वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (RR VS SRH) शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान ने सीजन में 10 मैच खेले हैं, जिनमे टीम ने 4 मे जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद की टीम 9 मैचों में से तीन ही अपने नाम करा पाई है। दोनों ही टीमों को (RR VS SRH) प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना ज़रूरी है। दोनों ही टीम के बीच ऐसे में आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अपने पिछले मैच में हैदराबाद की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था वहीं राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 11 अक्टूबर को सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट पर 158 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में राजस्थान ने एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। फिलहाल पॉइंट टेबल की बात करे तो राज्थान आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है, तो वहीं हैदराबाद छह अंकों के साथ सांतवें नंबर पर है।