नई दिल्ली; भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 53 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 03 विकेट खोकर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में भारत की ये पहली जीत भी रही।
न्यूज़ीलैंड के 8 विकेट गिरे
दूसरे ही ओवर में चहल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल (04) बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में हवा में गेंद उछाल बैठे और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन कैच लेकर गप्टिल को पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में 7 रन पर खेल रहे कॉलिन मनरो को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया। 28 रन बनाकर केन विलियमसन ने पांड्या की गेंद पर धौनी को कैच थमा दिया। अक्षर पटेल की गेंद पर टॉम ब्रूस (10) रोहित शर्मा को कैच दे बैठे और फिर इसी ओवर में एक गेंद के बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (0) भी बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शिखर धवन को कैच देकर पवेलियन लौट गए। निकल्स 06 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद लाथम 39 रन बनाकर चहल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। बुमराह की गेंद पर टीम साउथी 08 रन बनाकर धौनी को कैच देकर चलते बने।
भारत के बल्लेबाज़ों ने बनाए इतने रन
भारत की तरफ से विराट कोहली 27 और धौनी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों ने 80-80 रन की पारी खेली।
ऐसे गिरे भारत के तीन विकेट
ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शिखर धवन (80) चूक गए और टॉम लाथम ने उन्हें स्टंप आउट करने में गलती नही की। इसके बाद आए हार्दिक पांड्या सिर्फ दो गेंद खेलकर विकेटकीपर लाथम को कैच दे बैठे और भारत को लगा दूसरा झटका। रोहित शर्मा (80) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर लाथम को कैच गए और भारत को लगी तीसरा झटका।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी ने 2 बल्लेबाज़ों का शिकार किया तो ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।
बदल गया ये आंकड़ा
भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को टी-20 मैच में मात दी। इससे पहले खेले गए 6 मैच खेले में से पांच मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं एक मैच बिना निर्णय के रहा था।
नेहरा को जीत से मिली विदाई
भारत के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा अपने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। नेहरा ने टेस्ट क्रिकेट में 44 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 157 शिकार किए हैं। टी-20 फॉर्मेट में नेहरा के नाम 34 विकेट दर्ज़ हैं। नेहरा के इस अंतिम मैच में भारतीय टीम ने ‘नेहरा जी’ को जीत के साथ विदाई दी और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 में अपनी पहली जीत भी दर्ज़ की।