IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। यहां भारत ने विंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पूरन (89) और पोलार्ड (74*) की शानदार पारी की बदौलत विंडीज ने पांच विकेट खोकर 315 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेली। आखिरी में शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और 6 बॉल पर 17 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। शार्दुल ठाकुर के सिक्स के साथ ही भारत की जीत की उम्मीद बढ़ गई है। शार्दुल ने एक और चौका जड़ दिया है। आखिरी बॉल नो बॉल थी। ऐसे में भारत को सिर्फ एक रन की जरूरत थी जो कि खाते में जुड़ गया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.