ICC का 105वां सदस्य बना अमेरिका !
आईसीसी के बयान के मुताबिक, यूएसए क्रिकेट के 93वें एसोसिएट मेंबर (सहयोगी सदस्य) बनाए जाने के आवेदन को आईसीसी सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) क्रिकेट को अपनी सदस्य सूची में शामिल कर लिया है। आईसीसी के बयान के मुताबिक, यूएसए क्रिकेट के 93वें एसोसिएट मेंबर (सहयोगी सदस्य) बनाए जाने के आवेदन को आईसीसी सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया है।आईसीसी के बयान के मुताबिक, अमेरिका की उसका 93वां एसोसिएट मेंबर (संबद्ध सदस्य) बनाने की अपील को मंजूर कर लिया गया है। इस बात की सिफारिश आईसीसी की सदस्य समिति ने पिछले साल हुई बैठक में की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मान लिया गया है।आईसीसी का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी से मिलने वाली सुविधाएं पाने का हकदार हो जाएगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचडर्सन ने कहा, ‘यह कड़ी मेहनत का नतीजा है। मैं इस मौके पर यूएसए क्रिकेट को बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।’यूएसए क्रिकेट के चेयरमैन पराग मराठे ने कहा, ‘अमेरिका क्रिकेट का गठन देश में क्रिकेट समुदाय को एक साथ लाना और खेल का विकास करना था। आईसीसी द्वारा हमें उसके सदस्यों की सूची में शामिल करना हमारे सफर की ओर उठाया गया बड़ा कदम है।’