IB अधिकारी ‘अंकित शर्मा’ मर्डर केस में ‘ताहिर हुसैन’ गिरफ्तार

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताहिर हुसैन को गिरफ्तारी के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताहिर हुसैन पहले दंगे मामले में पहले से गिरफ्तार था, अब उसे अंकित शर्मा मर्डर केस में भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही धनशोधन का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में बीते माह हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस एसआईटी ने अब तक 3400 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए हैं, जबकि 55 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा में मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिकृत बयान में शनिवार देर रात यह जानकारी मिली। बयान के मुताबिक, “अब तक 718 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से 55 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। अब तक कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.