Coronavirus के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से रहें सावधान!

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सरकार ने लोगों को धोखेबाजों द्वारा कोरोना वायरस के नाम पर मैलवेयर प्रसारित करके फोन और कंप्यूटर के गोपनीय डेटा चोरी करने के प्रयासों के बारे में मंगलवार को आगाह किया। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने लोगों को ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसने की सलाह दी। प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस के नाम पर मैलवेयर प्रसारित करने वाले धोखेबाजों से सावधान रहें। ऐसे ऐप या लिंक, यदि खोले गए, तो आपके फोन अथवा कंप्यूटर से गोपनीय डेटा चोरी हो सकते हैं।’’ साइबर धोखाधड़ी करने वाले स्पाइमैक्स, कोरोना लाइव 1.1 जैसे तथाकथित कोरोना वायरस ऐप के बारे में मैलवेयर लिंक सर्कुलेट कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि साइबर अपराधी धन एकत्रित करने के लिए कोरोना वायरस की बढ़ती चिंता का फायदा उठा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.