GST काउंसिल बैठक : अब GST के 28% टैक्स स्लैब में होंगे केवल 28 आइटम

ये सभी लग्जरी आइटम हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 28% टैक्स स्लैब में अब केवल 28 वस्तुएं हैं। ये सभी लग्जरी आइटम हैं। उन्होंने बताया कि टीवी, टायर, मोबाइल बैटरी, वीडियो गेम को 28% टैक्स स्लैब से 18% टैक्स स्लैब में लाया गया है। विमान से धार्मिक यात्राओं पर पहले 18% टैक्स लगता था। लेकिन, अब ये सामान्य टैक्स की तरह यानी इकोनॉमी के लिए 5% और बिजनेस क्लास के लिए 12% होगा।जेटली ने बताया कि काउंसिल की बैठक में 33 वस्तुओं पर जीएसटी घटाने पर सहमति बनी। 28% टैक्स स्लैब से 6 वस्तुएं बाहर की गई हैं। 18% टैक्स स्लैब से 26 वस्तुओं को हटाकर इनकी टैक्स स्लैब 12% या 5% की गई।जेटली ने कहा- 100 रुपए तक की सिनेमा की टिकटों 18% जीएसटी से 12% में लाया गया। 100 से ऊपर वाली टिकटों को 28% से 18% कर दिया गया है।सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर जीएसटी की दरों में कोई कटौती नहीं की गई है।बैंकों की तरफ से जन-धन खाताधारकों को दी जाने वाली सेवाओं को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। 28% टैक्स स्लैब में आने वाली 6 वस्तुओं की कर दर घटाई गई है।रियल एस्टेट सेक्टर में जीएसटी पर फैसला काउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा। सभी का यह मानना है कि इस क्षेत्र में कुछ बदलाव होना चाहिए।एसी, डिशवॉशर पर 28% जीएसटी लगेगा। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी 18% से 12% कर दिया गया है।जेटली ने कहा कि आज तो कर दरों में कटौती की गई है, उसका राजस्व पर असर 5500 करोड़ रुपए पड़ेगा।1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू हुआ तो 28% टैक्स स्लैब में 226 वस्तुएं थीं। डेढ़ साल में इनमें से 199 वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। अभी 28% जीएसटी स्लैब में 28 वस्तुएं हैं। इनमें सीमेंट के अलावा वाहन, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, याट, एयरक्राफ्ट, कोल्ड ड्रिंक्स, तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला जैसी वस्तुएं शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.