गूगल CEO सुंदर पिचाई ने की PM मोदी से मुलाकात, ट्विटर पर साझा करते हुए खुशी जाहिर की।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गूगल सीईओ ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने पीएम मोदी को इस मुलाकात के लिए धन्यवाद भी किया और इस मीटिंग को शानदार बताया। अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने लिखा कि, ” आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है। हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकांउट पर सुंदर पिचाई के साथ अपनी बातचीत की जानकारी शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक फलदायी बातचीत हुई । हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की ।’
अपने दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई और मैंने उस नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोविड-19 के समय में उभर रही है । हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने ला दी हैं । हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की ।’
दरअसल, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई भारत में गूगल का सबसे बड़ा इवेंट गूगल फॉर इंडिया के 8वें एडिशन में शामिल होने के लिए आए हुए हैं। यह कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया था, जिसमें सूचना एवं तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए थे। इससे पहले गूगल सीईओ ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से गूगल फॉर इंडिया इवेंट में भारत में एआई और एआई आधारित सॉल्यूशन को लेकर चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि एआई, स्टार्टअप्स और प्रौद्योगिकीविदों की अगली पीढ़ी के साथ अभी भारत में हो रही सभी रोमांचक चीजों से उत्साहित हूं।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत के अनुभव को शेयर किया है । सुंदर पिचाई ने भी अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘अपने समय के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डिजिटल इंडिया और इसके लिए आपके दृष्टिकोण के बारे में बहुत आशावादी हूं ।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.