महिला प्रोफेसर का पाक दूतावास के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पाक अधिकारी ने की ‘गंदी हरकत

महिला ने बताया कि वह दूतावास से निकलना चाहती थीं लेकिन उन्हें 20 मिनट और रुकने के लिए कहा गया। पंजाब की महिला एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। पीड़िता का कहना है कि किसी शोधकार्य के लिए उन्होंने लाहौर जाने के लिए वीजा मांगा था।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वीजा के लिए आवेदन करने वाली एक भारतीय महिला प्रोफेसर का आरोप है कि दूतावास के इस अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की और वीजा के बदले अनैतिक सम्बन्ध बनाने की मांग की। पीड़ित महिला ने विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिख कर न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही पोर्टल के माध्यम से पाकिस्तान सरकार को भी शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला साल 2021 का है। महिला एक विश्वविद्यालय में सीनियर प्रोपेसर हैं। महिला का कहना है कि उन्होंने एक रिसर्च के लिए पाकिस्तान के लाहौर जाने के लिए वीजा अप्लाई किया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध मुझे दिल्ली में स्थित पाकिस्तान एंबेसी ने बुलाया और लाहौर जाने के संबंध सवाल पूछे. मैंने उन्हें बताया, ‘मैं स्मारकों की तस्वीरें लेने और उन पर लिखने के लिए लाहौर जाना चाहती हूं और एक विश्वविद्यालय भी जाना चाहती हूं जहां मुझे व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया है।’ महिला ने अपनी आप बीती बताते हुए बताया की एक अधिकारी उनसे निजी सवाल पूछने लगा, जिससे वह असहज हो गई। अधिकारी ने पूछा, ‘मैंने शादी क्यों नहीं की. मैं बिना शादी के कैसे रहती हूं? मैं अपनी यौन इच्छाओं के लिए क्या करती हूं? इस दौरान मुझसे यह भी पूछा गया कि क्य वो खालिस्तान का समर्थन करती हैं।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा है कि दुर्व्यवहार पर उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है और वह भारतीय महिला की शिकायत की तहकीकात कर रहा है। जाहरा बलोच ने कहा कि पाकिस्तान सभी वीजा और कांसुलर आवेदकों के प्रति उचित शिष्टाचार और व्यवहार को अत्यधिक महत्व देता है। सभी राजनयिक कर्मचारियों को खुद को पेशेवर तरीके से संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.