Exclusive : 15 जोनों में बंटे एनएच पर 25 जवानों की ताक तले से फरार हो गए लुटेरे

16 किलोमीटर बद्दी नालागढ़ एनएच पर रहती है पुलिस तैनात, सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक

15 जोनों में बंटे एनएच पर 25 जवानों की ताक तले से फरार हो गए लुटेरे
– 16 किलोमीटर बद्दी नालागढ़ एनएच पर रहती है पुलिस तैनात, सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक
– लुटेरों के निशानें पर रहता है बीबीएन, एक नहीं दर्जनो लूट मामले हैं पुलिस की फाइलों में दफन
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा): जिला पुलिस बीबीएन द्वारा 16 किलोमीटर बद्दी नालागढ़ एनएच को 15 जोनों में बांटने तथा एनएच पर 25 पुलिस जवानों की तैनाती के बाद भी संडोली लूट कांड के लुटेरे फरार हो गए। हैरानी तो इस बात की है कि संडोली से बद्दी पुलिस स्टेशन की दूरी मात्र 2.5 किलोमीटर है और लूट कांड के तुरंत बाद ही पुलिस को घटनाक्रम की सूचना मिल गई थी। लेकिन जिला पुलिस ने नालागढ़ की ओर फरार हुए हथियारों से लैस लुटेरों को पकडऩे में कोई फौरी एक्शन नहीं लिया। एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पिछले कई वर्षों से लुटेरों के निशाने पर रहा है। लूट की यह कोई पहली वारदात घटित नहीं हुई है जिसमें लुटेरे आसानी से गोली दगाने और कैश लूट के बाद फरार हो गए। लूट और गोली कांड जैसे दर्जनों मामले पुलिस की फाईलों में दफन है। यहां पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश जैसी क्राईम सिटी की गैंग अकसर वारदातों को अंजाम देने के लिए शिरकत करती हैं। इससे पहले बीती 15 नवंबर को नालागढ़ में हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बद्दी के बसंती बाग में सोना कारोबारी को गोली मारकर लूट लिया गया। जबकि दर्जनों बार यहां के एटीएम लूटे जा चुके हैं। बद्दी साईं रोड़ पर पीएनबी के एटीएम से लाखों रूपया लूटा गया, मानपुरा में एसबीआई के एटीएम से लाखों की लूट हुई। जबकि कैश लूट और छीनाझपटी कर फरार होने के अनेक मामले यहां पर घटित हो चुके हैं।


झाड़माजरी एटीएम लूट कांड एकमात्र ऐसा कांड था जिसे तेजतर्रार आईपीएस गौरव सिंह के सुलझाया था और बद्दी के दो उद्योगपति भाईयों को लूट कांड में बेनकाब किया था। जिसके अलावा अभी तक कोई ऐसी लूट की वारदात नहीं है जिसे सुलझाया जा सका हो। एक बार फिर दिन दिहाड़े अज्ञात लुटेरों ने जिला पुलिस बद्दी की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर लूट को अंजाम दिया है। उधर एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा का कहना है कि घटना के तुरंत बाद बीबीएन की सीमाओं को सील कर दिया गया था। पुलिस फरार लुटरें की तलाश में पुलिस टीमें निकल चुकी है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.