EXCLUSIVE : पुलिस की जांच थ्यूरी समझ से परे, लूट और गोलीकांड के आरोपी पुलिस से कोसों दूर

पुराने ढर्रे पर लौटी सुरक्षा व्यवस्था, जांच में पुलिस के हाथ अभी तक खाली

पुलिस की जांच थ्यूरी समझ से परे, लूट और गोलीकांड के आरोपी पुलिस से कोसों दूर
– पुराने ढर्रे पर लौटी सुरक्षा व्यवस्था, जांच में पुलिस के हाथ अभी तक खाली
– जांच में अभी तक खंगाले सीसीटीवी, पड़ोसी राज्यों की पुलिस से किया संपर्क
– जिला पुलिस का अंधेरे में तीर, अभी हिमाचल की सीमा से बाहर नहीं गए लुटेरे
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा): जिला पुलिस की नाक तले पिंजौर नालागढ़ नेशनल हाईवे पर संडोली के समीप दिनदिहाड़े एनएच पर लूट और गोली दागने की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात भी उस एनएच पर हुई जो दिन को क्या कभी रात को भी नहीं थमता, जिस पर 24 घटें की आवाजाही है। पुलिस के अनुसार एनएच को 15 जोनो में बांटा गया है और 25 पुलिस कर्मी एनएच पर डयूटी देते हैं। जिसके अलावा टै्रफिक पुलिस पैट्रोलिंग और पुलिस टीमें एनएच पर गश्त करती हैं। लेकिन पुलिस के सभी सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बीच एनएच पर दिनदिहाड़े लूट और गोली दागने की वारदात को अंजाम दिया गया। हैरानी तो इस बात की है कि अभी तक वारदात के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। वहीं अभी तक की पड़ताल में पुलिस जिस थ्यूरी पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है वो थ्यूरी भी सब की समझ से परे है। जांच व कार्रवाई के नाम पर अभी तक पुलिस ने बीबीएन के सभी पैट्रोल पंपों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। जिसमें पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग लगता नजर नहीं आ रहा है। वहीं पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस से संपर्क साध रही है लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक आरोपी बीबीएन की सीमा से बाहर नहीं गए। इसी तफ्तीश को आधार बनाते हुए नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। हालांकि सरेआम वारदात के बाद कानून और सुरक्षा व्यवस्था उसी पुराने ढर्रे पर लौट आई है।
जबकि एनएच पर दिनदिहाड़े घटी से सनसनी वारदात की चर्चा हर छोटे बड़े की जुबान पर है। वहीं लोगों में इस बात का खौफ घर कर गया है कि वह कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगता जा रहा है। बीबीएन में लूट की यह कोई पहली वारदात नहीं है, लेकिन इतनी वारदातों के बाद भी जिला पुलिस ने न तो कोई सबक लिया और न ही सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को कोई कारगर कदम उठाए। औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ साथ बद्दी साई मार्ग व्यापार का एक बड़ा गढ़ है। बद्दी साई रोड़ से लेकर वर्धमान तक 5 किलोमीटर में मार्केट फैली और करोड़ों का कारोबार होता है। स्थानीय लोग, ट्रांसपोर्टर, व्यापारी, कैमिस्ट हर वर्ग के लोग कैश लेकर बैंकों और पार्टियों तक जाते हैं। ऐसे में एक मनी ट्रांसफर फर्म के कर्मचारी के साथ हुई इस वारदात से लोग खौफजदा है।
उधर एएसपी बद्दी एनके शर्मा का कहना है कि पुलिस जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। नाकेबंदी के साथ साथ पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। जल्द ही पुलिस इस मामले से पर्दा उठा देगी।


—– बाक्स : खाकी का डर खत्म, एसपी गौरव सिंह को याद करने लगे लोग
बीबीएन में एसपी गौरव सिंह के तबादले के बाद सिलसिलेबार हुए अपराधों और कमजोर कानून व्यवस्था ने जिला पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया है। दिनदिहाड़े वारदातों को साबित कर दिया है कि अपराधियों में पुलिस नाम का कोई खौफ नहीं। वहीं बीबीएन की जनता भी समझ चुकी है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है पुलिस बस लकीर पीटने के लिए है। लोगों का कहना है कि जब गौरव सिंह बतौर एसपी यहां थे क्षेत्र में पुलिस का डर था। वारदातों के साथ साथ हादसों पर भी लगाम लगी थी। अपराधी किसी अपराध से पहले और आम जनता कानून तोडऩे और हाथ में लेने से पहले दस बार सोचती थी। लेकिन उनके तबादले के बाद से बीबीएन में पुलिस व्यवस्था पटरी से उतर गई हे। क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदातें घटित हुई। मामला चाहे पूर्व विधायक के चचेरे भाई से जुड़ा हो या फिर होस्टल में अंब की लड़की की गला रेत कर हत्या। एक से एक संगीन वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर बट्टा लगा दिया है। बीबीएन के जनता अब एसपी गौरव सिंह को याद कर रही है। लोगों का कहना है कि एक युवा, काबिल और ईमानदार अफसर ही यहां अपराध पर नुकेल कस सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.