(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ): मिस्र में आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान के बीच राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने आपातकाल की अवधि तीन माह के लिए बढ़ा दी है। पिछले साल अप्रैल में पहली बार लागू आपातकाल को लेकर शनिवार को जारी गजट में कहा गया है कि आतंकियों और उनको फंडिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। मिस्र की सेना ने कहा कि सिनाई प्रांत में जिहादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में पिछले कुछ दिनों में 27 आतंकी मारे गए हैं और 114 को गिरफ्तार किया गया है। सेना के अनुसार छह आतंकी हवाई हमले में मारे गए, जबकि 12 को पुलिस ने मुठभेड़ों में मार गिराया। अन्य 9 आतंकी कैसे मारे गए, इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेना ने आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है। सेना के आंकड़ों के मुताबिक जिहादियों के खिलाफ नौ फरवरी से चलाए गए अभियान में 100 से अधिक आतंकी और सेना के 22 जवान मारे गए हैं।