दिवाली की छुटि्टयोंं बाद ताज पर भीड़ बनेगी चुनौती

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आगरा में दिवाली की छुटि्टयोंं में ताजमहल पर भीड़ नियन्‍त्रण ए एस आई और सी आई एस एफ के साथ पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनने वाली है । अगले रविवार तक दिवाली की छुटि्टयों में लोग ताज घूमने आऍंगे तो रक्षाबन्‍धन और दशहरा की छुटि्टयों के दौरान बने हालात दोहराए जा सकते हैं । इससे बचने के लिए ए एस आई ने कई व्‍यवस्‍थाऍं की हैं । ताज पर पंचोत्‍सव के दौरान बीते सालों में 30 से 40 हजार पर्यटक पहुँचते हैं ।
अधीक्षण पुरातत्‍वविद राज कुमार पटेल ने बताया, कि दिवाली के बाद छुटि्टयों में ताजमहल के दीदार के लिए ज्‍यादा पर्यटकों के आने की सम्‍भावना है, इसलिए अन्‍य स्‍मारकों के कर्मचारियों को भी ताज पर बुलाया गया है । दोनों एक्‍सप्रेसवे से होकर निकलने वाले पर्यटकों के भी ताज पर पहुँचने की और भीड़ बढ़ने पर टिकटों की मारामारी न हो, इसलिए दोनों गेटों पर पार्किंग से लेकर ताज तक करीब 50 जगह क्‍यू आर कोड (QR code) लगाए गए हैं, जिनके जरिए टिकट बुक की जा सकती है । सुरक्षा जॉंच के लिए डी एफ एस डी की संख्‍या बढ़ाई जाएगी । जॉंच में समय कम लगे, इसलिए लोग अपने साथ प्रतिबन्धित वस्‍तुओं को लेकर न आऍं । अन्‍य स्‍मारकों के कर्मचारी भी ताज पर लगाए जाऍगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.