Cannes 2017: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दीपिका का रेड गाउन लुक

लॉरियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण के साथ ही हॉलीवुड कलाकार जूलियन मरे, इवा, लोंगोरिया के साथ 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी. कान अपीयरेंस के लिए दीपिका सबसे पहले फ्रेंच रिवीरा पहुंच गईं. दीपिका रेड कार्पेट पर पहले ही दिन शुरुआत करेंगी. वहां मौजूद दीपिका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

दीपिका के दो लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां एक लुक में दीपिका ने रेड गाउन पहना है तो दूसरे लुक में दीपिका काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

 

इंस्टाग्राम पर दीपिका के फैनपेज पर लगातार कान फिल्म फेस्ट‍िवल की सारी अपडेट आ रही हैं.

 

इन तारीखों में रेड कारपेट पर कहर ढाएंगी दीपिका, ऐश्वर्या और सोनम
दीपिका पादुकोण 17-18 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी, ऐश्वर्या राय 19-20 मई को और सोनम कपूर 21-22 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी. ये जानकारी ब्रांड के स्पोक्सपर्सन ने दी है.

दीपिका पहुंची कान, तस्वीर आई सामने
दीपिका पादुकोण 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंच चुकी हैं. कान पहुंच कर उनकी पहली तस्वीर शेयर की जा चुकी है. दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं और माना जा रहा है कि वो अपनी फिल्म ‘राम लीला’ भी कान में प्रदर्शित करेंगी.

ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू

पिछले 20 साल से मेकअप पार्टनर है लॉरियल
लॉरिअल पिछले बीस सालों से इस फिल्म फेस्टिवल का मेकअप पार्टनर है और कान 2017 में ये अपनी लंबी पार्टनरशिप का जश्न मनाएगा. इसके लिए फ्रेंच रिवेरा पर मई में होने वाले इस फेस्टिवल में ब्रांड के प्रतिष्ठित अंबेसेसडर और कई अन्य लोग शामिल होंगे.

ये है इस बार खास
कान फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इस बार लॉरिअल पेरिस फिल्म समारोह की 70वीं सालगिरह और अपने पेरिस ओपन एयर सिनेमा ब्रांड की 20वीं सालगिरह मनाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.