BREAKING NEWS : सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात हुआ निधन !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को निजी क्षति बताया और कहा कि यह देश उन्हें हमेशा याद करेगा।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मंगलवार देर रात पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी कद्दावर नेत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया। सुषमा स्वराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की उम्र में हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को निजी क्षति बताया और कहा कि यह देश उन्हें हमेशा याद करेगा। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सुषमा जी का निधन निजी क्षति है। उन्होंने देश के लिए जो किया, उनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी सांत्वना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है। ओम शांति।”

12 से 3 बजे तक बीजेपी दफ्तर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा, उसके बाद तीन बजे  सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.