BJP का दावा- धर्म और जाति से ऊपर उठकर मोदी का समर्थन कर रहे लोग

ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज समापन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के बारे में प्रस्ताव पारित किया गया. जावड़ेकर ने कहा कि लोग धर्म और जाति से ऊपर उठकर पीएम मोदी और बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई और नोटबंदी में विपक्ष ने सहयोग नहीं किया, लेकिन लोगों ने बहुत सहयोग किया. 25 वर्षों से लंबित पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को पूरा कर मोदी सरकार ने बहुत बड़ा काम किया है. गांव, गरीब, किसान, मजदूर, शोषित, पीड़ित और वंचितों को न्याय देने का काम मोदी सरकार ने किया है, यह सरकार गरीबों की सरकार है.

मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है कि लोगों ने जाति, पंथ या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि प्रगति के लिए मतदान किया. 2014 में लोगों ने अपनी आशा के लिए बीजेपी को वोट दिया और अब आशा को विश्वास और आत्मविश्वास में बदल दिया गया है. बीजेपी की अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 और 16 जुलाई को विशाखापट्टनम में होगी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.