(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक एक बार फिर ब्रिटेन के पीएम की रेस में शामिल हो गए हैं । ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने रविवार (23 अक्टूबर) को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी । रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं, जो कि पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है।
बोरिस जॉनसन ने समर्थन होने का दावा करने के बावजूद खुद को कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व की दौड़ से बाहर कर दिया है । जॉनसन ने अपने फैसले को लेकर कहा कि ऐसा करना सही नहीं होगा क्योंकि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पार्टी न हो ।
जॉनसन ने कहा कि उनके पास चुनाव में पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन्हें डर है कि यह सही समय नहीं है । उन्होंने कहा कि वह 2024 में जीत के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं । उन्होंने कहा वह पीएम पद की रेस की तरफ इसलिए आकर्षित हुए थे क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी को आम चुनाव में बड़ी जीत दिलाई थी । उन्होंने कहा कि आप तब तक प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक संसद में आपके पास एकजुट ना हों ।
ब्रिटेन में सियासी संकट बरकरार है । देशभर में प्रधानमंत्री पद को लेकर हलचल का माहौल बना हुआ है । इन सबके बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने इस लड़ाई को कई हद तक आसान बनाने का काम किया है । मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच उन्होंने पीएम पद की रेस से खुद को अलग कर लिया है । उनके इस फैसले के बाद अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं ।
लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । ऐसे में अब एक बार फिर यहां सियासी संकट बढ़ गया है । देश को फिर से अपना प्रधानमंत्री चुनना है । पीएम पद की रेस में कई नाम है, लेकिन दो नाम जो सबसे आगे चल रहे थे । इसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम था ।