कुमारसैन: छबिशि में फटा बादल, प्रेमनगर, करेवथी, फराल समेत कई इलाकों में भयंकर तबाही

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कुमारसैन। राजधानी शिमला के कुमारसैन तहसील के छबिशि क्षेत्र में आज वृहस्पतिवार को बादल फटा है। बादल फटने से छबिशि क्षेत्र के कई इलाके प्रभावित हुए है। छबिशि के कूपड़ी, सबलोग समेत सभी उपरले इलाको में अभी सेब सीज़न शुरू ही हुआ है। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेमनगर, करेवथी, फराल और घेती समेत कई इलाक़ों में भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से सड़के और आम रास्ते भी नष्ट हो गए है। लोगों के बगीचों और घरों में भी काफी नुकसान पहुँचा है, कुछ लोगों के तो घरों में भी दरारें पड़ गई है।

भगवान की दया से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। परंतु इलाके की हालत बहुत खस्ता हो गई है, जिससे लोगों को आम दिनचर्या में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अतः सरकार से अनुरोध है कि इलाके का दौरा करे और जो भी क्षति हुई है उसकी जल्द से जल्द पूर्ति की जाए ताकि सामान्य जन मानस का जीवन बहाल हो सके! 

Leave A Reply

Your email address will not be published.