Amazon खरीद सकता है फ्यूचर रिटेल में 7-8 % हिस्सा

हालांकि, फ्यूचर ग्रुप ने इन खबरों का खंडन किया था

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी कंपनी अमेजन भारत के फ्यूचर रिटेल लिमिटेड में 7-8 फीसद हिस्सा खरीद सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे अगले दो हफ्तों में पूरा कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह समझौता 2500 करोड़ रुपये का होगा।इसी साल कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं जिनमें कहा गया था कि अमेजन की योजना फ्यूचर रिटेल में 10 फीसद हिस्सा खरीदने की है। अमेजन इसके सहारे गूगल और पेटीएम को टक्कर देना चाहती है। हालांकि, फ्यूचर ग्रुप ने इन खबरों का खंडन किया था।अमेजन पिछले कुछ समय से फ्लिपकार्ट से बढ़ते मुकाबले के बीच लगातार अधिग्रहण कर रही है। फ्यूचर रिटेलल ग्रुप के साथ यह समझौता इसी का एक हिस्सा माना जा रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था।इससे पहले अमेजन ने प्राइवेट इक्विटी फर्म समारा कैपिटल के साथ मिलकर आदित्य बिड़ला ग्रुप की ‘मोर’ रिटेल चेन को खरीदा था। फ्यूचर रिटेल और अमेजन के बीच संभावित समझौते को लेकर दोनों कंपनियों ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.